श्री परशुराम सेवा मंडल द्वारा बडे ही धूम धाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती...
श्री परशुराम सेवा मंडल द्वारा बडे ही धूम धाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती... प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नवरतन इन्दोरिया ( संस्थापक अध्यक्ष श्री परशुराम सेवा मंडल ) द्वारा परशुराम जयंती का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से संपन्न हुआ.भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य मेंगणेशघाट कारवान स्थित प्राचीन गणेश मंदिर, उत्तरमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित श्री परशुराम सेवा मंडल द्वारा स्थापित भगवान परशुराम मंदिर में श्री परशुराम जयंती निम्मित वेदोक्त तथा शास्रोक्त पद्धति से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जाट समाज अध्यक्ष धर्माराम ढाका, मंदिर के अग्रणी कमल किशोर महाराज, भाजपा नेता बालाजी हिवरे, गिरीश जोशी, प्रवीन मिश्र एवं इतर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.पूजा अर्चना उपरांत श्री परशुराम सेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष व मंदिर के स्थापक नवरतन इन्दोरिया ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी.