पता गलत होने पर 46 ड्राइविंग लाइसेंस वापस
महाराजगंज (उत्तर प्रदेश)। जिले में अलग-अलग स्थानों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उप संभागीय कार्यालय पर जाने वाले लोग अपने आवेदन की जांच जरूर कर लें।
ऑनलाइन आवेदन कराते समय गलत पता होने के कारण जिले में 46 ड्राइविंग लाइसेंस वापस कार्यालय में आ गए हैं। जिले के फरवरी से अगस्त तक एआरटीओ कार्यालय में आने वाले 46 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय पता गलत दिया था । उससे प्रदेश स्तर कार्यालय से लाइसेंस घर भेजने पर वह वापस हो गए ऐसे लाइसेंस विभाग में है, विभाग की ओर से ऐसे लोगों से सही पता व जरूरी कागजी दस्तावेज लेने के बाद नाम पता सही किया जाएगा। उसके बाद ही आवेदक को आवेदन दिए जाएंगे।
संभागीय निरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय सूचना भरे पता गलत होने के कारण विभाग को 46 लाइसेंस प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जरूरी दस्तावेज लेने के बाद आवेदकों को जारी किया जाएगा।