logo

अश्लील मैसेज भेजने पर पति सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज

पुन्हाना (गुरुग्राम, हरियाणा)।  बिछोर थाना एरिया क्षेत्र में पति पत्नी के आपसी झगड़े के बाद मायके में रह रही पत्नी के व्हाट्सऐप नंबर पर पति व उसके अन्य साथियोंं द्वारा अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने का मामला सामने आया है।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी श्याम सिंह ने बताया है कि, 'उसकी बेटी की शादी खेडला पुन्हाना निवासी साकिर के साथ हुई थी। कुछ महीनों बाद पति पत्नी का आपस में झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसकी बेटी अपनी मायके में जाकर रहने लगी। आरोप है कि युवती के पति साकिर व उसके अन्य दोस्तों ने मिलकर युवती को बदनाम करने की नीयत से उसके व्हाट्सऐप नंबर व अन्य ग्रुपों में उसका अश्लील फोटो व मैसेज भेज दिये।'

 जांच अधिकारी ने बताया कि, 'पीड़ित की शिकायत मिलने पर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली गयी हैं। इसके बाद साकिर अकरम वाजिद जावेद के खिलाफ आईटी  ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं सहित मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।'

144
17309 views