AIMAMEDIA : PM Modi in Telangana: रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ कि पीएम ने भाषण देने से मना कर दिया.
PM Modi Rally in Telangana: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान जब वे अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार की ओर से किए जाने वाले कामों का गिना रहे थे, तभी पीएम मोदी की नजर रैली में बैठें दिव्यांगों पर पड़ी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण को रोककर सुरक्षाकर्मियों से उन दिव्यांगों के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्थान करने के लिए कहा. पीएम मोदी ने रैली में मौजूद दिव्यांग महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा, "मैं तब तक आगे भाषण नहीं करूंगा जब तक इन दिव्यांग बहनों की व्यवस्था नहीं होती है. मैं इन बहनों की तकलीफें नहीं दे सकता हूं. पहले इन दिव्यांग बहनों की के लिए व्यवस्था करें." इसके बाद पार्टी के पदाधिकारी ने उन दिव्यांग महिलाओं को सही जगह पर बैठाया और फिर पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू किया.