logo

मगरलोड :- छत्तीसगढ़ में छोटे -छोटे बच्चों के व्दारा अक्ती विवाह एक अनोखी विवाह किया गया।

मगरलोड :- धमतरी जिला मुख्यालय से कुछ ही निकट दुर मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनझरी में छोटे -छोटे बच्चों के व्दारा मनाया गया अक्ती त्यौहार का पर्व। प्राचीन परंपरा रीति रिवाज चलती चली आ रही परंपरा को बुजुर्गो के साथ साथ बच्चे- बच्चिया भी इसे जीवित रखें है। ठाकुर देव स्थल पुजा बीज देय के साथ ही बच्चियों के व्दारा पुतली विवाह भी किया गया यह एक अनोखी शादी है, परन्तु बिल्कुल ही अलग है पर मानव शादी से मेल खाती है।(- अरुण नेताम )

14
448 views