logo

सनातन ब्रह्म समाज( ब्राह्मण समाज) ने मनाया भगवान परशुराम जी की जयंती


वाराणसी
भगवान परशुराम भार्गव वंश में जन्मे भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं, उनका जन्म त्रेतायुग में हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय थी। भगवान परशुराम भगवान शिव और भगवान विष्णु के संयुक्त अवतार माने जाते हैं। शास्त्रों में उन्हें अमर माना गया है। आज उनके जयंती पर सनातन ब्रह्म समाज के तरफ से अनंतपुर स्थित परशुराम मंदिर में भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भगवान परशुराम का श्रृंगार के साथ-साथ आरती और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन पांडे योगेश द्विवेदी सूरज मिश्रा आनंद पांडे प्रीतेश त्रिपाठी ओमप्रकाश दुबे राकेश प्रसाद अभिषेक विजय अभिषेक महेश योगेश सहित सैकड़ो की संख्या में भक्ति उपस्थित रहे।आयोजक विपिन पांडेय(संस्थापक) सनातन ब्रह्म समाज ने बताया शाम को कथा पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

8
2803 views