मनरेगा ग्राम रोजगार सहाय्यक इंडिया गटबंधन को जाहीर समर्थन
समस्त भारत वर्ष के मनरेगा कर्मी ग्रामरोजगार सहाय्यक, ग्राम रोजगार सेवक अपने अधिकारोसे राज्य की उदासीन निती के कारण उपेक्षित है इसलिये सभी ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्राम रोजगार सेवक इंडिया गठ बंधन की पाच गॅरंटी यो को ग्रामीण भारत के लिए उपयुक्त यवं विश्वास पूर्ण होणे से लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर पूर्ण मनो योग से काँग्रेस विचारधारा प्रणित इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा करती है ,अक्षय तृतीया के इस महान पर्व पर या निर्णय लिया जाता है. क्युकी पूरे भारत वर्ष मे हर गाव मे एक ग्राम रोजगार सहाय्यक कार्यरत है एक जिल्हे मे करीब करी 700 से 1000 ग्राम रोजगार सहायक कार्यरत हैं सहाय्यक के परिवार के चार वोट इसके अनुपात में लगभग तीस हजार मतदान है और हर ग्राम रोजगार सायक के माध्यम से बीस से पच्चीस मजदूर परिवार कार्यरत है चार वोट प्रति परिवार के पकडणे पर 80000 मतदान होता है, इतना एक मुस्त मतदान संघटना के द्वारा आदेशित करने पर किसी भी लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधी का भविष्य निर्धारित कर सकते है . अत: 2024 लोकसभा चुनाव मे इंडिया महा गठ बंधन को संहयोग करके देश की प्रजातंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया जाता है तथा संपूर्ण भारत वर्ष की ग्राम रोजगार सहाय्यक व ग्राम रोजगार सेवकोसे अनुरोध किया गया है कि इस बार अपने तथा देश की उज्वल भविष्य के लिए अपना वोट आपणा मतदान इंडिया गठ बंधन को देकर आपणा संहयोग प्रदान करे.