logo

ग्राम पंचायत बावन सराय के गांवों में अधूरा पड़ा पानी टंकी का कार्य 2021 से शुरु हुआ था अभी तक पूरा नहीं हुआ काम ,दीवार बदहाल हालत में गिरने लगी है

ब्लॉक कोतवाली ग्राम औरंगजेब पुर शहली में वर्ष 2021 में शुरू हुए टंकी के कार्य को अभी तक शुरू नहीं किया गया है केवल बोर्ड लगा कर छोड़ दिया गया है मैदान में घास और भांग के पेड़ खडे नजर आ रहे हैं किसी का उसके प्रति ध्यान नहीं है बदहाल दीवार भी गिर गई है और 1 महीने पहले ही किए गए पेंट बारिश का एक पानी भी नहीं झेल सका

25
2887 views