खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिए मावा, पनीर और मिठाई के नमूने
अमेठी (उत्तर प्रदेश)। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ वर्मा के द्वारा अमेठी तहसील में गुरुवार को कल्पतरु रेस्टोरेंट के यहाँ से पनीर का नमूना लिया।
श्री वर्मा ने राजस्थान स्वीट्स के यहां से मावा का नमूना और गंगागंज में शिव प्रसाद अग्रहरि के यहाँ से रंगीन मिठाई का नमूना लिया और जहां भी रंगीन मिठाई दिख रही थी, उसे तुरंत हटवाया। उन्होंने कहा है कि, 'त्योहार के मौके पर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की किसी भी दशा में नहीं बख्शा जाएगा।'