रोहट : गो सेवा मित्र मंडल ढाबर ने पेश की अनोखी मिसाल
रोहट : गो सेवा मित्र मंडल ढाबर ने पेश की अनोखी मिसाल
*ढाबर कला व ढाबर खुर्द के युवाओं ने मिलकर करीब एक लाख रूपए लागत से तैयार करवाई आवारा मवेशियों के लिए पानी की 15 खेलिया*
और विशेष बात तो ये है कि बारिश होने तक बनी इन 15 खेलियों में प्रत्येक दिन अपने निजी पेसो और वाहनों से पानी भरने का कार्य करेंगे
आप को बता दे कि ढाबर गांव के दोनो तालाबों में खारा पानी होने कि वजह से गर्मियों के मौसम में मवेशियों के पीने के पानी की बहुत किल्लत रहती है इसी को देखते हुए गांव के युवाओं ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जिसमें करीब 90 मेंबर्स जुड़े हुए है उनकी मदद से ही ये पुरा कार्य चल रहा है
गांव के युवाओं द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की पूरे रोहट उपखंड में चर्चा हो रही है