logo

पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए परिंडे

पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए परिंडे

जयपुर l गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर सहित जिले में बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह "परिंडे लगाओ" अभियान शुरू हो गए है। सिरसी स्थित विंग्स टू फ्लाई स्कूल ग्रीन विंग क्लब के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सिरसी के रामेश्वरम कॉलोनी के पार्क में पक्षियों के लिए परिंडों व दाना-पानी की व्यवस्था की । संस्था प्रधान श्रीमती नीतू शर्मा ने बताया कि ग्रीन विंग क्लब के अंतर्गत प्रकृति से संबंधित सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है l जिसमें समय-समय पर सभी विद्यार्थी अपने आसपास के क्षेत्र में जाकर पृथ्वी स्वच्छ रखने, पेड़ पौधों को बचाने, पक्षियों व पशुओं की देखभाल करने के लिए सभी को जागरूक किया | साथ ही विद्यालय प्रभारी रजनी जगवान ने सभी विद्यार्थियों से अपील की जहां कहीं भी संभव हो सके अपने आसपास के क्षेत्रों में अपने घरों की छतों पर भी पक्षियों को जीवित रखने के लिए दाना -पानी की उचित व्यवस्था करें।

151
7616 views