logo

गंदे पानी की निकासी पर टिप्पणी

आदरणीय पार्षद वेदपाल जी व नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती शीतल चौधरी जी (आया नगर, नई दिल्ली ) का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने बाबा लटूरीया मंदिर के समीप जोहण के पुनः जिर्णोद्धार का संकल्प लिया, पुरा करने का प्रयास भी किया,
इसी प्रयास में पंडित मोहल्ला, हरिजन बस्ती की ओर जा रहें मार्ग पर जोहण के ओवर फ्लो वाटर को ओपन कर दिया, जिसके कारण इस रास्ते पर चलने वाले पैदल यात्रा कर रहे पथिक की दूर्दशा हो जाती है, एक तो दूर्गंध साथ ही वाहन द्वारा फैके गये दुषित पानी से वस्त्र का मैला व दुर्गन्धित हो जाना,
बस्ती में रहने वाले नागरिकों को इस जल भराव से कब छुटकारा मिलेगा,
सुझाव
जोहण के ओवरफ्लो दुषित जल को नाली निर्माण कर नाली में गिरा दिया जाये।
निवेदक
मोहन कुमार गुप्ता
AIMA
Social Media Activist

98
5918 views