जूट उत्पादन के प्रशिक्षण का शुभांरभ
जालोर। एसबीआई आरसेटी जालौर द्वारा गांव केसावना में जूट उत्पादन प्रशिक्षण का उद्धघाटन श्रीमान तेज कुमार लीड बैंक अधिकारी द्वारा किया गया श्रीमान तेज कुमार जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार की उपयोगिता के बारे में बताया व बैंक संबंधी जानकारी दी निदेशक श्री युगल किशोर मीणा में आरसेटी की विभिन्न जानकारियां दी व उद्यमिता की महता को बताया अनुदेशक योगेश दवे ने प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में बताया राजीविका से राकेश जी द्वारा उत्पाद को क्वालिटी के अनुसार बनाकर मार्केट में बिक्री में राजीविका के योगदान के बारे में बताया ।
उक्त अवसर पर मास्टर ट्रेनर हरदीप कौर राजीविका से चेतन जी प्रदीप जी समेत प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।