logo

लोग कहते हैं जमाना बदलता है अक्सर,मर्द वो हैं जो जमाने को बदल देते हैं!! एक ऐसा शख्स,जो बना अक्स.......मेरी मुराद एक ऐसे शिक्षक(आदरणीय श्री छोटू राम देहलू) से है जो संस्कृत अध्यापक से बना इतिहास का परवक्ता

लोग कहते हैं जमाना बदलता है अक्सर,मर्द वो हैं जो जमाने को बदल देते हैं!!
एक ऐसा शख्स,जो बना अक्स.......मेरी मुराद एक ऐसे शिक्षक(आदरणीय श्री छोटू राम देहलू) से है जो संस्कृत अध्यापक से बना इतिहास का परवक्ता और फिर उसी संस्कृति माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जांडली कलां गर्ल्स स्कूल में कक्षा छट्टी,सातवीं,आठवीं ,नौवीं ,दसवीं में लगभग पन्द्रह पन्द्रह छात्र पंजाबी विषय के तयार कर एक नया इतिहास रच दिया।जबकि श्री छोटू राम जी को खुद पंजाबी का इतना ज्ञान नही था,और फिर ऐसा क्षेत्र जहां पंजाबी बोलनी तो दूर की बात ,समझनी भी बड़ी मुश्किल थी।जब इस बात का पता हमारे पंजाबी परवक्ता श्री हंस राज को चला तो हमने पंजाबी अध्यापक एवम भाषा प्रचार प्रसार सोसाइटी हरियाणा की तरफ से उनकी सेवा निवृत्ति पर पहुंच कर विशेष रूप से सम्मानित किया।सोसाइटी की और एक शाल,एक मोमेंटो, वा फूल माला पहनाकर श्री छोटू राम देहलू परवक्ता हिस्ट्री तथा उनकी धर्मपत्नी को सम्मानित किया वा उनके पंजाबी भाषा के प्रति लगाव वा प्रेम को सैल्यूट किया।इनकी निस्वार्थ सेवा भावना जहां एक शिक्षक की सभी विषयों के प्रति सम भावना,प्यार, सत्कार को दर्शाती है वहां पर मानवता और भाईचारे की भावना को प्रबल करती है। ऐसे महान लोग सदेव समाज के लिए मान और सत्कार का पात्र बने रहेंगे। सोसाइटी की और से जिला फतेहाबाद प्रधान सरदार कश्मीर सिंह,जिला सचिव श्री हंस राज की हंस,श्री गुलशन जी रतिया,राज्य कमेटी मैंबर डॉक्टर कुलविंदर सिंह पदम और प्रदेशाध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह भट्टी विशेष रूप से पहुंचे।

0
0 views