logo

विद्यार्थियों शिक्षकों व अभिभावकों ने मिलकर मनाई टैगोर जयंती

रिपोर्ट विकास शर्मा

विद्यार्थियों शिक्षकों व अभिभावकों ने मिलकर मनाई टैगोर जयंती

जमवारामगढ़ । राष्ट्रगान के रचयिता महान कवि नोबेल पुरुस्कार विजेता गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती पर उपखण्ड के खवारानीजी ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने मिलकर युगदृष्टा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राज कुमार शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों व शिक्षकों को गुरुदेव टैगोर के जीवन से जुड़ी जानकारियों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान, साहित्यिक रचनाओं व उनकी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि हम सब को उनके जीवन यात्रा से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रण लेकर भारत राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान करना चाहिये । शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान का गान भी किया । जयंती के शुभ अवसर पर प्रबोधक रामकिशन माली, नाथूराम गुर्जर, बीएड इंटर्न अभिषेक जांगिड़, विकास योगी आदि उपस्थित रहे ।

0
2188 views