राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में परिंडे बांधने का कार्यक्रम हुआ आयोजित
जमवारामगढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल
रिपोर्ट विकास शर्मा
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में परिंडे बांधने का कार्यक्रम हुआ आयोजित
जमवारामगढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमवारामगढ़ में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा के तत्वावधान में परिंडे बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश चंद मीना के द्वारा परिंडा बांधकर तथा उसमें पानी डालकर की। इसके बाद स्वयं सेवकों और महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने चिन्हित स्थानों पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेंद्र मीना एवं डॉ. एम.एल. मीना के निर्देशन में परिंडे बांधे। इस अवसर महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य डॉ. हरीश चंद्र, डॉ. मनोज गौतम, डॉ. शिव कुमार, डॉ. राजेश आर्य , डॉ. सत्यनारायण मीना, डॉ. रामलाल मीना, डॉ. संदीप कुमार मीना, डॉ. रतन कुमार मीना, डॉ. रामेश्वरी मीना , डॉ. रविन्द्र चौधरी, डॉ. नीलम चारण, डॉ. शेमा खान, डॉ. राजेश जैन, डॉ. राघवेंद्र स्वामी उपस्थित रहे।