logo

राऊ विधानसभा क्षेत्रः पलाश परिसर में पानी को लेकर हंगामा, बाल्टी लेकर प्रदर्शन करने बैठे रहवासी

राऊ 06/05/24

इंदौर. राऊ विधानसभा स्थित पलाश परिसर में रविवार को पानी की कमी को लेकर लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। निगम व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वे बोले कि पानी नहीं तो वोट नहीं। शहर सफाई में 7 बार नंबर 1 बन चुका है, लेकिन कई इलाकों में जलसंकट है। सिलिकॉन सिटी के पास पलाश परिसर में लोग खाली बाल्टी लेकर सड़कों पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। यह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध घरों में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब ढाई हजार परिवार यहां रहते हैं। रहवासी राधा मौर्य ने कहा कि फ्लैट लेते वक्त नगर निगम ने जो वादे किए थे, कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। रहवासियों ने कहा कि अधिकारियों को भी शिकायत की है कि पानी नहीं आता है।

7
10601 views