logo

चाह इंछा राम रामपुर स्थित छोटे सनातन मंदिर में हुआ श्री श्याम गुणगान महोत्सव

ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, तू श्याम नाम रस पी ले….

-चाह इंछा राम स्थित छोटे सनातन मंदिर में हुआ श्री श्याम गुणगान महोत्सव
-श्रद्धालु आधी रात तक बाबा के भजनों की मस्ती में खोकर करते रहे नृत्य
रामपुर। चाह इंछा राम स्थित छोटे सनातन मंदिर में वरूथिनी एकादशी पर श्री श्याम गुणगान महोत्सव की धूम रही।श्रद्धालु आधी रात तक श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों की मस्ती में खोकर नृत्य करते रहे। श्री श्याम प्रभु के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
श्रीखाटू श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया। भव्य रूप से सजे दरबार में अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की।पंडित अंकुर शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना कर बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। बाबा का दरबार इत्र की खुशबू से महक रहा था। बाबा को माखन, मिश्री, मेवा,फल, मिष्ठान आदि का छप्पन भोग भी लगाया गया। मुरादाबाद से आये भजन गायक अभिनव सक्सेना ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई तो श्री श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। उन्होंने श्री श्याम बाबा के सुंदर भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।शुरुआत गणेश वंदना से की। गुरु वंदना के बाद श्री श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए, तो श्रद्धालु भक्ति भाव में खोकर नृत्य करने लगे। दरबार अनोखा, खाटू वाले की हर बात अनोखी। झुक गए बड़े बड़े सरकार,तेरी मोर छड़ी के आगे। ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, तू श्याम नाम रस पी ले। सामने आओ या आज भी पर्दा होगा। खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए। आना है आना है, बाबा आज मेरे घर आना है। कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे, गजब हो जाएगा। तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा जैसे भजन प्रस्तुत माहौल को भक्तिमय बना दिया। संकीर्तन की समाप्ति से पहले श्री खाटू श्याम बाबा के भक्तों ने बाबा के साथ जमकर फूलों की होली खेली। श्री खाटू श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। आधी रात तक श्याम भक्त बाबा के दरबार भक्ति भाव में खोकर नृत्य करते रहे।रात 12 बजे आरती के प्रसाद वितरण हुआ।इस दौरान अतुल गुप्ता, श्याम अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, राजा रस्तोगी, प्रदीप अग्रवाल, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

0
0 views