
बेगूसराय लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार राय ने अपनी संकल्प घोषणाएं छपवाकर जनता से समर्थन लेने का कोशिश में जुट गए हैं।
बेगूसराय लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार राय ने अपनी संकल्प घोषणाएं छपवाकर जनता से समर्थन लेने का कोशिश में जुट गए हैं।
============================
ब्यूरो आरपी यादव बेगूसराय,बिहार
============================
बेगूसराय: बेगूसराय हाॅट लोकसभा सीट पर क्या इस सीट पर निर्दलीय बिगाड़ेंगे खेल?
बिहार, बेगूसराय जिले की सात विधानसभा सीटों पर दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें सबसे अधिक प्रत्याशी बेगूसराय से हैं. यहाँ महागठबंधन , भाजपा सहित दस प्रत्याशी मैदान में हैं.
यहां महागठबंधन एक तरफ अपने जीत सुनिश्चित करने के फिराक में है वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी अपनी जीत के फिराक में मजबूत मजबूती से पेश आ रहे हैं महागठबंधन और भाजपा के बीच में निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी ताकत झुके हुए हैं यहां तक की कहा जा रहा है निर्दलीय प्रत्याशी भी लोकसभा क्षेत्र के हर एक विधानसभा में प्रतिदिन अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में लगे हुए हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार राय का कहना है कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में जो विकास होनी चाहिए थी वह विकास नहीं हो पाया है
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार राय का कहना है कि मैं इंद्रजीत कुमार राय पिता सुशील राय भाई नीरज कुमार राय तीनों ने पूरा देह दान किया है आगे उन्होंने अपना संकल्प भी छपवाया है संकल्प में रोजगार और लोकल प्लांट में लोकल रोजगार की व्यवस्था, शिक्षा का स्तर में सुधार, प्रदूषण पर नियंत्रण, दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना,बेगूसराय को प्रमंडल का दर्जा, बेगूसराय में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कावर झील का विस्तारीकरण,जरूरत के अनुसार फ्लावर का निर्माण, यहां के युवाओं को सही तैराकी प्रशिक्षण,नल जल योजना फ्लॉप क्यों इसमें सुधार करवाना,जैसी बहुत सारी मुद्दा लिखकर जनता के बीच अपना समर्थन देने की मांग कर रहे हैं अब देखना दिलचस्प होगा की महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय और भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार राय क्रम सं -09 चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर छाप कितना शिकस्त दे पाते हैं फिलहाल बेगूसराय सीट पर पुरा चुनाव जातिगत आबादी समीकरणों पर आधारित है. और बेगूसराय सीट हॉट बना हुआ है