छेद्दू चमार को चर्चित डीएम आफिस से धक्का मारकर बैज्जत किया....
यह छेद्दू चमार हैं, ये हाल ही में चर्चाओं में आए थे जब इन्हें एक पुलिस अधिकारी ने धक्के मारते हुए बैज़्जत किया था।इन्होंने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया था मगर इनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।यह अब तक 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं 2012 विधानसभा चुनाव 2014 लोकसभा चुनाव 2017 विधानसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव इनके द्वारा लड़े हुए चुनावों में यह चुनाव भी शामिल हैं, छेद्दू चमार कहते हैं कि उन्हें नामांकन में लगने वाले सारे कागज़ात मुहजुबानी याद हैं तो उनसे गलती हो ही नहीं सकती।आज आप सोचिए कि जिस व्यक्ति को चुनाव लड़ने का जुनून है उसका भी पर्चा ख़ारिज कर दिया गया है, अगर वो बेचारा चुनाव लड़ लेता तो क्या इनकी जीत और हार पर फर्क तो डाल न देता।