logo

अररिया में चुनाव को लेकर 48 घंटे पहले सील हुआ जोगबनी भारत नेपाल सीमा...

अररिया में तीसरे चरण के तहत 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर 48 घंटे पहले भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया।जिले के जोगबनी स्थित मुख्य बैरियर को नीचे गिराकर दोनों देशों के बीच आवागमन को ठप्प कर दिया गया है।चुनाव को लेकर सड़क से लेकर सीमा तक की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कस्टम,एसएसबी समेत जोगबनी थाना पुलिस की मौजूदगी में पहले भारतीय सीमा के बैरियर को गिराया गया और उसके बाद फिर नेपाल सीमा क्षेत्र के बैरियर को गिरा दिया गया है।बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों को खुली सीमा पर तैनात कर दिया गया है।जिससे खुली सीमा का फायदा उठाकर एक दूसरे देश के लोग आवाजाही न कर सके।सीमा सील होने के कारण गर्मियों में नेपाल के पहाड़ी इलाकों के सैर पर गए लोग चुनाव संपन्न के बाद ही भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। बॉर्डर सील किए जाने के बाद पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्स के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।जिससे की मतदाता निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान की प्रक्रिया में भाग ले सके।एसएसबी के जोगबनी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने सीमा सील के बाद लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दिए जाने की बात कही।

4
83 views