logo

महाभियान: सामाजिक समिति डीएसएस मध्यप्रदेश ने 102वें सप्ताह किया पौधारोपण

पौधे लगाओ और पौधों को बचाओ नहीं तो आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा प्रकृति का प्रकोप- सोशल एक्टिविस्ट सोहन साहू

शहपुरा: डीएसएस मध्यप्रदेश पर्यावरण संरक्षण सहित समाज के अनेक आयामों पर कार्य करती है। विगत दो वर्षों से समिति प्रत्येक रविवार को पौधारोपण और पौधों का सरंक्षण कर रही है।

समिति मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ कैंप,जैविक खेती,मौलिक अधिकार और सूचना के अधिकार के लिए विधिक जागरूकता जैसे अनेक आयामों पर समिति कार्य कर रही है।

रविवार को लगातार 102वें सप्ताह समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया और सभी से अपील किया की सभी पौधे लगाएं। साथ ही अपील किया गया की गर्मी के दिनों में पौधों के छाया के महत्व को समझें,शीतल प्रकृति के फलों के महत्व को समझें, जिससे पर्यावरण के प्रति बुद्धिजीवी वर्ग सहित आमजन भी जागरूक हो सके।

पौधारोपण संजय निकुंज नर्सरीके समीप संजयनगर में किया गया जिसमें समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू सहित आमजन भी उपस्थित रहे।

दिनाँक - 05 मई 2024

0
0 views