गोरहर पुलिस ने शराब विक्रेता को भेजा जेल, विदेशी शराब की कई किस्म बरामद
बरकट्ठा:- गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ासिंगा से एक विदेशी शराब विक्रेता को गोरहर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न कंपनी की शराब बरामद की हैं। इस संबध में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम बड़ासिंगा गांव में भुवनेश्वर नायक पिता स्व0 बली नायक द्वारा शराब की बिक्री की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में गॉड फादर बीयर 15 पीस, गॉड फादर बोतल बियर 3 पीस, केन बीयर किंग फिशर 6 पीस, स्टेरीलंग रिसीव विदेशी शराब 2पीस, समेत कई शराब और प्लास्टिक गिलास बरामद किया है। वहीं आरोपी भुवनेश्वर नायक को थाना कांड संख्या 12/24 के तहत जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एएसआई निरजन प्रकाश, हवलदार उपेंद्र कुमार सिंह, उमेश बेदिया, जय कुमार प्रकाश पासवान शामिल थे।