logo

*एक्स्पोज़र विजिट में छात्रों ने अयोध्या की ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं को समझा*

सिद्धार्थनगर / बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, के लिए राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत छात्र, छात्राओं को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट जोगिया के खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद के नेतृत्व में बस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ।
जिसमे विकास खण्ड जोगिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय के विकास खण्ड स्तर पर चयनित बच्चो ने प्रतिभाग किया, सभी बच्चों को प्रस्थान से पहले राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंकित टी-शर्ट एवं कैप वितरित की गई। साथ ही उन्हें खाद्य सामग्री, पानी की बोतल, भोजन, स्टेशनरी आदि के प्रबंध किए गए।
अयोध्या भ्रमण के दौरान छात्र, छात्राओं को ,वहा की वास्तु कला की नागर शैली में बने मंदिर तथा उसमे प्रयोग हुए गुलाबी बलुवा पत्थर तथा ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण स्थलों के साथ साथ रामलला के सूर्य तिलक के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं को समझा तथा आदि स्थलों का भ्रमण किया। छात्रों ने जरूरी बिन्दुओं को नोटबुक में दर्ज भी किया। एस आर जी अंशुमान सिंह ए आर पी अनुपम सिंह,प्रमोद त्रिपाठी,देवेंद्र त्रिपाठी ने बच्चो का समय समय पर मार्गदर्शन किया । बच्चो के साथ उनके शिक्षक उपमा मिश्रा, अनामिका सिंह, पुष्पा यादव, अनिल यादव, जय प्रकाश यादव उपस्थित रहे।

0
4234 views