logo

फारबिसगंज में एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने किया रोड शो....

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज और जोगबनी में रोड शो किया।
उन्होंने ढोलबज्जा से शुरू रोड शो टिकुलिया चौक पर जाकर सम्पन्न किया। प्रदीप कुमार सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फारबिसगंज विधानसभा अंतर्गत ढोलबज्जा से फारबिसगंज कॉलेज चौक होते हुए पटेल चौक, सदर रोड होते हुए सुभाष चौक बथनाहा, जोगबनी मार्केट, जोगबनी स्टेशन से टिकुलिया चौक पर जाकर रोड शो को सम्पन्न किया।
इस रोड शो के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह के इस रोड शो में शामिल हुए।
प्रदीप कुमार सिंह ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि यह जनसैलाब मुझे आश्वस्त कर रहा हैं कि इसबार फिर तीसरी बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने को लेकर उत्साहित है। अररिया मेरा घर है और यहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य है। यहां के लोगों ने मेरे कामों को देखा है। मैं सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं और मेरे एक ही लक्ष्य हैं समृद्ध, खुशहाल और विकसित अररिया बनाना। प्रदीप कुमार सिंह के इस रोड शो में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी,पूर्णिया विधायक विजय खेमका समेत समेत सैकड़ों समर्थक एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

नारायण कुमार यादव
फारबिसगंज(अररिया)
मो. नंo 8709712602

22
12734 views