logo

बदमाशों ने किराना व्यापारी को जख्मी कर हजारों की नकदी लूटी

श्योपुर (मध्य प्रदेश)। कोतवाली थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने शनिवार की रात लगभग आठ बजे एक व्यापारी को चाकू से जख्मी कर नकदी से भरा बैग लूटकर भाग गए। बैग में करीब 80 हजार रुपये की धनराशि थी। काफी देर बाद जब वारदात की खबर कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए चैकिंग प्वाइंट लगाए।

थोक किराना व्यवसायी संतोष कुमार गर्ग पुत्र दुर्गाप्रसाद गर्ग निवासी जयश्री पैलेस के पीछे की पाली रोड गौशाला के पास किराना दुकान है। शनिवार की रात लगभग आठ बजे जब वे अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश उसका पीछा करते हुए उनके जयश्री पैलेस के पीछे स्थित घर तक जा पहुंचे। व्यापारी संतोष घर में घुस रहे थे कि दो बदमाश उनके पास पहुंचे और चाकू से प्रहार कर उनसे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हमला व लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

 शनिवार की रात पाली रोड गौशाला स्थित अपनी दुकान बंद कर बेटे ऋषि के साथ संतोष कुमार बाइक से घर पहुंचे। बदमाश दुकान के पास से ही उनके पीछे लगे हुए थे। जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंचे तो दो बदमाश पैदल उनके पास पहुंचे और बैग लूटकर भागने लगे। किराना व्यापारी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया तथा पास ही बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। किराना व्यापारी संतोष गर्ग ने बताया कि, 'बैग में बैंक की पास बुक, दुकान के रसीद कट्टे, चाबियां और करीब 80 से 90 हजार रुपये थे।'

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

144
14693 views