मकाई व्यापारी किसानों को चैकिंग के बहाने लूट किशनगंज बिहार एवं दलखोला पश्चिम बंगाल
किशनगंज बिहार, दलखोला पश्चिम बंगाल।
किसान जब बाजार में अपना मकाई यानि भुट्टा बेजने जाते हैं। चैकिंग के नाम पर 2-3 दो तीन किलों भुट्टा जाचं करने के लिए निकाल लेते हैं। दोवारा उसे किसान को वापस नहीं करते हैं।
यह लूट का धंधा किशनगंज बिहार और दलखोला पश्चिम बंगाल में खुलेआम लूट रहा है व्यापारी।