logo

अलमाइटी विद्यालय ने किया मेधावियों का सम्मान

आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज के प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
        इण्टर में सूर्यनरायन यादव(95%),शाहिद रजा(94.6%),रजनीश सिंह(93.5%),राहुल(93%) तथा शक्ति यादव ने (92.8%) अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में राम अवतार यादव (94.16%),प्रभात पाण्डेय (92.33%),अनिकेत सहानी(92.33%),आदित्य कुमार(91.33%),विशाल विश्वकर्मा(91.33%),ओबैद खान(91.16%) तथा शिवकुमार यादव(90.83%) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया।छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शील्ड देकर तथा उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।यू०पी०बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक  महमूद आलम ने कहा की यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी। यह विद्यालय के अनुशासन एवं  शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह

7
3668 views