logo

भगवानपुर विधानसभा के इकबालपुर गांव पर फास्ट फूड दुकान का पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर शुभारंभ किया। ओनर राकेश को दी बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।*



*भगवानपुर।*(रागिब नसीम)क्षेत्र के इकबालपुर गांव में पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने किया फास्ट फूड दुकान का उद्घाटन। भगवानपुर विधानसभा के इकबालपुर में फास्ट फूड दुकान ओनर राकेश सोढ़ी द्वारा खोली गई हैं। पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने उद्घाटन के अवसर पर ऑनर राकेश सोढ़ी व हरिसिंह सोढ़ी, संदीप सोढ़ी, मोनू सोढ़ी एवं परिवार जनों को दी शुभकामनाएं । इस मौके पर संदीप सोढ़ी, मोनू सोढ़ी, रूपचंद गोडयाल, रवि कुमार, टारी, अमित कुमार, सुमित कुमार, सुभम कुमार, बिट्टू सोढ़ी,पप्पू,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

96
9508 views