logo

धारा 307 में फर्जी फंसाए गए ऋषभ सिंह ने खुद को किया कोर्ट में हाजिर भेजा गया जेल

बता दे मामला बीते दिन 25 मार्च होली के दिन का है
जहां पवन सिंह निवासी टक्कर गंज और ऋषभ सिंह निवासी टक्कर गंज में कपड़ा फाड़ने की वजह से हाथापाई हो गई थी
जिसमें पवन सिंह ने ईंटा चलाया तो वहीं खड़े अब्दुल रहमान पुत्र अजमेरि निवासी टक्कर गंज को लग गया
आनन फानन मे फर्जि मुजरिम ठहराए गए ऋषभ के बड़े भाई हिमांशु सिंह ने अब्दुल रहमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिला अस्पताल में भर्ती नालेकर के अस्पताल वालों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया
जहां पर अभियुक्त के बड़े भाई हिमांशु सिंह भी मौजूद थे उन्होंने ही भर्ती करवाया
लेकिन अब्दुल रेहमान के पिताजी और उनकी पत्नी ने पैसो की लालच मे हिमांशु सिंह के ऊपर ही फर्जी FIR कर दिया
क्यूंकि हिमांशु सिंह एवं ऋषभ सिंग एक दुकान चलाते थे और अब्दुल रेहमान उसी दुकान मे काम करते थे और इसी लालच मे
फर्जी FIR कर दिया जिसके चलते पुलिस आए दिन परेशान करती थी ।
इसी वजह से ऋषभ सिंह ने कोर्ट के माध्यम से अपने आप को सरेंडर कर दिया ।
कोर्ट ने ऋषभ को जेल भेज दिया

409
10572 views