
इंसानियत आज भी जिंदा है।
आओ एक ऐसे इंसान से मिलाए जिनका नाम है नागेश वर्मा उर्फ् टुनटुन(वर्मा वॉच हाउस्) भाटपार रानी
इंसानियत आज भी जिंदा है।
आओ एक ऐसे इंसान से मिलाए जिनका नाम है नागेश वर्मा उर्फ् टुनटुन(वर्मा वॉच हाउस्) भाटपार रानी
देवरिया, उत्तर प्रदेश। देवरिया के भाटपार रानी नगर एक ऐसा बाजार है जहाँ सैकड़ो गांव। इस बाजार मे अपनी रोज़ी रोटी चलाने और चलवाने हेतु आते हैं। इस बाजार मे लाखो की आए ब्यय होती है।
ब्याप्त है के एक स्वर्ण ब्यवसाई जो भाटपार रानी नगर मे अपने किसी कार्य हेतु आया था। किन्ही कार्य हेतु वह ब्यक्ति वर्मा वाच हाउस , मालवीय रोड, भाटपार रानी पे पहुंच अपना कार्य पूर्ण किया। जल्दबाज़ी मे वह ब्यक्ति अपना झोला इन ब्यवसाई वर्मा वाच हाउस पे रख अपने घर को प्रस्थान कर गया। जिसमे लाखो की सम्पति मौजूद थी। घर पहुंच ब्यक्ति को पता चला तो ब्यक्ति अचेत रह गया। पुनः भाटपार रानी वाच ब्यवसाई के पास पहुंचा। वाच ब्यवसाई ने कहा आपकी अमानत मेरे पास सुरक्षित है। आप परेशान ना हो। आपकी अमानत आपको लौटा दी जाएगी। स्वर्ण ब्यवसाई अपनी अमानत वापिस पा कर प्रतिष्ठित ब्यवसाई वर्मा वाच हाउस के प्रपराईटर टुनटुन वर्मा जी को लख लख साधुवाद किया।
जिनके प्रत्यछ हैं दीपक वर्मा, नितीश गुप्ता(बड़े), गुड्डू वर्मा, मनोज चौरसिया, शिवम त्रिवेदी, आदर्श जायसवाल आदि जैसे लोग उपस्थित रहे।