logo

चुनाव में माहोल खराब क्यों कर रहे हैं क्या हार का डर ही कारण है।

बंगाल टीएमसी लीडर के आपत्तिजनक भाषण एवं कुछ दिन पहले हैदराबादी छोटे चोर कि गीदड़भभकी व वोट जेहाद के भाषण से देश में माहौल खराब किए जा रहे हैं भाजपा के संघर्ष और मोदी जी का देश के लिये समर्पण तथा अथक निरंतर प्रयास से हर तरफ बौखलाहट है अबकी बार ४४५सेआगे की गणना ने विरोधियों की नींद और चैन सभी हराम कर रखा है देश में बहुसंख्यको को अपाहिजों व नपुंसको के जीवन जीने से त्याग करना चाहिए लव-जेहाद और सर तन से जुदा के माहौल में कायरों व बुजदिलो तथा डरपोको का समाज सृजित कर रहे हैं हम हिन्दू संस्कृति में संगठनों की स्थिति और भी भयावह हो गयी है। ये सभी जैसे समुह बनाकर बधाईयां देने और २चार ठुमके लगाने ईनाम पाने के आस लगाए हो

119
15146 views