logo

ढोला में डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार की मौत


कल रात को जो सड़क हादसा हुआ जिसमें अपने राम लाल मेघवाल (मार्बल मिस्त्री) की L&T कंपनी की लापरवाही की वजह से मृत्यु हो गयी है तो कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है
ग्रामीण ने बताया की कल रात 9:00 बजे रामलाल पुत्र घेवराम मेघवाल खेत से घर लौट रहा था रात में लाईट नहीं होने के कारण बाइक डिवाइडर से टकराई और मोके पर मौत हो गई
ग्रामीणों ने बताया जब तक प्रशासन और कम्पनी के द्वारा उचित मुहावजा नहीं मिलता है तब तक उसका दाह संस्कार नहीं करेंगे

117
12589 views