logo

*जालंधर पंजाब बना लोकसभा का सबसे हॉट सीट। कई बड़े नेता लड़ रहे हैं लोक सभा इलेक्शन*

पंजाब में जहाँ आम आदमी पार्टी की सरकार है और सरदार भगवंत सिंह मान चीफ मिनिस्टर हैं। यहाँ जालंधर की पॉलिटिक्स देखने योग्य है। यहाँ से आप के पवन कुमार टीनू, BJP के सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के सरदार चरंजीत सिंह चन्नी जी हैं पर यहाँ लोगों ने पहले भी उप चुनाव में आप को जीत दिलाई थी और अब भी जो लोगों के विचार देखने को मिल रहे हैं कि जालंधर से आप को भारी समर्थन मिल रहा है। सरकार की सुविधाओं से लोगों को खुशी मिल रही है जिससे लगता है जालंधर में आप को दुबारा भारी बहुमत मिलेगा ।

105
891 views