गोपियों की तरह प्रेम करने वालों को मिलते हैं भगवान : आचार्य राधा चेतन स्वामी
गोपियों की तरह प्रेम करने वालों को मिलते हैं भगवान : आचार्य राधा चेतन स्वामी
राधा गोविंद पार्क में कथा व्यास ने कराया सृष्टि निर्माण एवं वामन अवतार के प्रसंगों का अमृत पान
मेरठ। आचार्य राधा चेतन स्वामी ने कहा कि, 'यदि भगवान को पाना है तो गोपियों की भांति प्रेम करो। भगवान को पाने के लिए दिमाग नहीं, दिल का इस्तेमाल करो।' उन्होंने कहा कि, 'भक्ति में तर्क वितर्क नहीं होता, भक्ति में भगवान के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए।'
आचार्य राधा चेतन स्वामी माधवपुरम सेक्टर 1, स्थित राधा गोविंद पार्क में आये श्रद्धालुओं को श्री मद् भागवत कथा का रसपान करवा रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सृष्टि निर्माण की कथा सुनाई तथा वामन अवतार के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने अनुसुइया के पातिव्रत धर्म के प्रसंग का भी वर्णन किया। इस अवसर पर वामन अवतार की सुंदर झांकी निकाली गई तथा श्रद्धालुओं ने वामन अवतार के रूप में सजे नन्हें बालक की पूजा अर्चना की। कथा व्यास ने इस अवसर पर अनेक सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया तथा उन्हें झूमने के लिए मजबूर कर दिया। आज भी यजमान के रूप में ललित जैन एवं मंजू जैन ने श्री मद् भागवत की पूजा अर्चना की। प्रसाद वितरण में संजय गुप्ता, अतुल शर्मा एवं सतीश यादव सहयोग दिया। इस अवसर पर दूर दूर से आए श्रद्धालुओें ने सहयोग दिया।