क्या सच में कोवैक्सीन हमारी जान लेंगे
कोवैक्सीन का टीका बहुत से लोगों ने लगाया है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं हमारे देश की मीडिया को बवाल करने की आदत पड़ चुकी है एक हेड लाइन के लिए या अपने टीआरपी के लिए वह देश के लोगों को परेशानी में डाल सकते हैं काफी लोगों की चिंता बढ़ गई है इन मीडिया चैनलों को देखकर चिल्ला तो ऐसे रहे हैं जैसे मानो इन्होंने टीका खुद लगवाया ही ना हो कोवैक्सीन से हार्ट अटैक आए या ना आए लेकिन इन मीडिया चैनलों को देखकर जरूर कुछ लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है टाइम टू टाइम अपना बॉडी चैकअप करना चहिए और अपने ब्लड की थिकनेस को जांच ले जिससे आपको पता चल जाएगा आपकी बल्ड क्वॉल्टी क्या है अगर आपकी रिपोर्ट सही आती है तो आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है साइड इफेक्ट होते हैं क्योंकि वैक्सीन जल्दबाजी में लाया गया फैसला है और चंद लोगों को इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं यह एक तरह का फैक्ट है अगर आपने तीन तक लगाया तो ज्यादा स्ट्रेस ना ले खाने पीने पर विशेष ध्यान रखें ज्यादा लंबे समय तक कामना करें नींद अच्छे से ले घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है