logo

क्या सच में कोवैक्सीन हमारी जान लेंगे

कोवैक्सीन का टीका बहुत से लोगों ने लगाया है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं हमारे देश की मीडिया को बवाल करने की आदत पड़ चुकी है एक हेड लाइन के लिए या अपने टीआरपी के लिए वह देश के लोगों को परेशानी में डाल सकते हैं काफी लोगों की चिंता बढ़ गई है इन मीडिया चैनलों को देखकर चिल्ला तो ऐसे रहे हैं जैसे मानो इन्होंने टीका खुद लगवाया ही ना हो कोवैक्सीन से हार्ट अटैक आए या ना आए लेकिन इन मीडिया चैनलों को देखकर जरूर कुछ लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है टाइम टू टाइम अपना बॉडी चैकअप करना चहिए और अपने ब्लड की थिकनेस को जांच ले जिससे आपको पता चल जाएगा आपकी बल्ड क्वॉल्टी क्या है अगर आपकी रिपोर्ट सही आती है तो आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है साइड इफेक्ट होते हैं क्योंकि वैक्सीन जल्दबाजी में लाया गया फैसला है और चंद लोगों को इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं यह एक तरह का फैक्ट है अगर आपने तीन तक लगाया तो ज्यादा स्ट्रेस ना ले खाने पीने पर विशेष ध्यान रखें ज्यादा लंबे समय तक कामना करें नींद अच्छे से ले घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

17
2415 views
4 comment  
  • Dhananjay Kumar Swarnkar

    नमो नमो

  • Rehan Baig Mannan Baig Mirza

    1

  • Rehan Baig Mannan Baig Mirza

    Apne page pe patrakarita kar dusro ke Es mai chamcha giri nahi

  • Bhagwan Singh Rajpurohit

    आपने इस संबंध में PHD कर रखी हैं क्या? या फिर Scientific proof हैं क्या आपके पास ऐसा नही वैसा नहीं, मीडिया का पूरा खेल TRP पर होता हैं आप यहाँ कौनसी TRP बटोर रहे हैं आप कोई डॉक्टर हैं या लैब असिस्टेंट