logo

प्रधान मंत्री क्या सिर्फ एक धर्म की ही बात कर रहे है प्रधान मंत्री देश के लिए लोगो के लिए बराबर होना चाहिए

आजकल प्रधान मंत्री जो एक धर्म विशेष को अपने भाषण मैं टारगेट कर रहे है क्या ये एक संवैधानिक पद पर बैठे प्रधान मंत्री को शोभा देता है / मोदी सरकार हो या फिर राहुल गांधी अपने भाषण मैं लोगो को जोड़ने वाली बात हो एजुकेशन जॉब पर बात होनी चाहिए देश के विकास के लिए बात होनी चाहिए लेकिन देश में चुनाव के भाषण ज्यादातर धर्म और मजहब पर हो रहे हैं और यह भाषण देने वाले लोग कोई आमदार नहीं बल्कि देश के बड़े-बड़े नेता है प्रधानमंत्री है जो एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं अपने संवैधानिक पद की गरिमा रखते हुए इन नेताओं ने कोई ऐसे भाषण नहीं देने चाहिए जो किसी धर्म विशेष को ठेस पहुंचाएं राजनीति में लड़ाई होनी चाहिए लेकिन एजुकेशन के लिए देश को आगे बढ़ाने के लिए आपस में किसी मजहब के लड़ाई वाले भाषण शोभा नहीं देते

20
2213 views
2 comment  
  • Rehan Baig Mannan Baig Mirza

    Ye Godi Media nahi hai sidhi baat no bakwas

  • Bhagwan Singh Rajpurohit

    हल्लु बोल ना बाप तुम्हीं कसली पार्टी रिपोर्टिंग करने को आये कि इसकी टॉपि उसके सर आराम से पानी पी ले और निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने का क्या? ये फालतू गिरी यहाँ नको अपनी गली मोहलें में क्या? ये मीडिया का युग हैं यहाँ छिलर बाते नहीं चलेगा सटीक विश्वसनीय बातें रखने का क्या?