logo

एक्टिवा की टक्कर से राहगीर घायल*

बठिंडा(विमल)
-------------------
परसराम नगर गुरुकुल रोड़ पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की स्कूटरी से टक्कर हो गई। हादसे में सड़क पार कर रहा व्यक्ति घायल हो गया जबकि स्कूटरी चालक युवती का बचाव रहा। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। गघायल की पहचान रमेश कुमार निवासी गोपालनगर के तौर पर हुई।
****************

5
6196 views