logo

उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बैसाखी समारोह की कुछ झलकियां 

देहरादून

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला प्रभारी श्रीमती नलिनी त्रिखा तनेजा द्वारा उत्तरांचल पंजाबी महासभा बैठक का आयोजन किया गया। इस संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव घई जी द्वारा पूरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया गया। श्री आनंद जी श्री जगदीश पावा जी श्री राजीव सच्चर जी ,श्री पी स कोचर जी भोला श्री हिमेश कपूर जी के सहयोग से यह कार्यक्रम अति सफल रहा। देहरादून के मेयर श्री सुनील गामा जी रेस कोर्स पार्षद श्री मोंटी कोहलीजी, दून इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक श्री जीएस मान जी ,श्री अशोक वर्मा जी श्री कथूरिया जी इस कार्यक्रम की शान रहे।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा मैं मनिंदर मरवा को अपना सचिव एवं अंजलि कंबोज को मीडिया प्रभारी यूपी प्रभारी नियुक्त किया।की वूमेन विंग टीम की शान रही श्रीमती सिम्मी अयूबी श्रीमती अनु वालिया अनुराधा हांडा,शारदा,सीमा कपूर,अंजलि अरोरा,सीमा चौहान,श्रीमती नेहा गॉड रोशनी बंगा श्रीमती गीता बेलवाल श्रीमती स्वाति चौहान एवं श्री रेनू कुंवर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।जादूगर विराज ने अपने खेल से मंत्र मुग्ध किया।सनी दून डा मान द्वारा भांगड़ा लावजवाब रहा।

26
1935 views