Pune Crime: 27 साल की युवतीने रोजाना 3 हजार रुपये कमाने के नाम पर 16 लाख गंवा दिए.
पुणे: टेलीग्राम पर पार्टटाइम नौकरी का झांसा देकर एक युवती को ठगने का मामला सामने आया है. इस मामले में रविवार को सिंहगढ़ थाने (ता. 28) मामला दर्ज कर लिया गया है. हिंगने इलाके में रहने वाली 27 साल की एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की को एक अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आया. ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब 'वर्क फ्रॉम होम' से अच्छी कमाई की जा सकती है। इसमें कहा गया कि प्रतिदिन 3 हजार 200 रुपये कमाने का मौका है.
काम करने के लिए राजी होने के बाद लड़की को कंपनी का फर्जी ऑफर लेटर दे दिया गया. इसके बाद उन्होंने गूगल पर रिव्यू-रेटिंग का काम करना शुरू किया। यह भी कहा कि एक कार्य पूरा होने पर 210 रुपये उसे मिलेंगे. सबसे पहले दिखावे के लिए मुनाफा देकर विश्वास हासिल किया। इसके बाद प्रीपेड टास्क के नाम पर निवेश करनेके लिए लालच दी गयी. पैसे भर के भी धनवापसी नहीं करने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस इंस्पेक्टर क्षीरसागर कर रहे हैं.
image source: www.google.com