logo

नए एसओ के आते ही बदल गई थाने की तस्वीर

कुरुद (धमतरी, छत्तीसगढ़)। नगर में थाना प्रभारी आरएन सेंगर के आते ही थाने का नक्शा ही बदल गया है। पूर्व में जहाँ थाना परिसर कबाड़ और गंदगी से अटा पड़ा था,वही आज कुरुद थाना एक मॉडल थाने की तरह विकसित हो रहा है।

 व्यवस्थित पार्किंग, साफ सुथरा परिसर, सभा स्थल, बेटी बचाओ, दहेज हत्या से जागरूक करने वाली कलाकृति,देशभक्ति से ओतप्रोत सुंदर सन्देश देते फ्लैक्स,यह सब देख कर नगरवासी भी कह रहे हैं थाने का नक्शा ही बदल गया है।

ज्ञातव्य है कि थाना प्रभारी आरएन सेंगर पूर्व में भी नगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस वजह से नगर से अंजान नहीं हैं। तजुर्बा और जनता से व्यवहार शीलता इनकी पहचान है। जिस तरह थाना परिसर को व्यवस्थित किया गया है नगरवासियों को उम्मीद है नगर की सुरक्षा व्यवस्था भी इसी तरह व्यवस्थित रहेगी, अपराधों पर लगाम लगेगी।

248
28028 views