logo

दौसा के ग्राम सिंहपुरा में विशाल भंडारे के साथ मेला हुआ संपन्न ।

दौसा। सिकंदरा ब्लॉक के क्षेत्र ग्राम पंचायत बिशनपुरा के ग्राम सिंहपुरा में महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा और हीरामन बाबा के मंगलमय गीत एवं पुरुषों के द्वारा संगीतय रामधुनी के साथ श्री ठाकुर जी के मंदिर से होती हुई हीरामन बाबा के मुख्य धाम पर पहुंची।

रामकरण पोसवाल के द्वारा बताया कि यें मेला प्रतिवर्ष में दो बार लगता है जिसमें प्रसादी बनाकर के विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है,और भक्तगणों को प्रसादी पंगत में बैठा करके देशी घी के लडडु तथा भुजिया का प्रसाद खिलाया जाता है। जिसमें आसपास के क्षेत्रो के भक्तगण तथा अन्य राज्यों दिल्ली हरियाणा पंजाब यूपी एमपी के भक्तगण भी शामिल होते हैं। प्रथम मेला भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की पंचमी को लगता है ।

द्वितीय मेला बैसाख की शुक्ल पक्ष की पंचमी को लगता है। इस मेले में जहरीला कीड़ा, लकवा ,निसंतान ,पैरो की बाय आदि का ईलाज किया जाता है।घनश्याम गुर्जर घुङला के कर कमलो एवं झाङे के द्वारा निशुल्क इलाज किया जाता है।
घनश्याम घुङला, रामकरण पोसवाल,मोतीलाल ,श्योदान ,अशोक, छोटेलाल, विजेंद्र, शिवराम,सुमेरसिहं, सुनील पोसवाल, पप्पू सिंह राठौङ,रामजीलाल,आदित्यराज राजा, हंसराज, सरदार ,महेंद्र एवं हजारों की संख्या में पुरुष महिला तथा बच्चे मौजूद थे ।

132
8508 views