खण्ड ऐलनाबाद के गांवों के गुरुद्वारों की लोकल कमेटियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने बारे
हेतु
खण्ड ऐलनाबाद के गांवों के गुरुद्वारों की लोकल कमेटियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने बारे
ग्रंथी सभा ऐलनाबाद हरियाणा में धार्मिक धर्म प्रसार व आजाद ग्रंथी दयुटी कर रहे हैं। गांवों में अलग अलग कमेटियां बनीं हुई है, कमेटियां ग्रंथियों के साथ पिछले काफी समय से भेदभाव कर रही है तथा बात बात पर तंग परेशान करती है तथा जो मेहनताना होता है वह भी पुरा नही देती है तथा किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं दिया जा रहा है और भी बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं दें रहे हैं इसलिए SDM ऐलनाबाद को उचित कार्यवाही करने के लिए लिखित पत्र दिया गया है
रिपोर्टर परविंदर सिंह, रिपोर्टर अजय सिंह बराड़, ऐडवोकेट जरनैल सिंह बराड़, बाबा सुबेग सिंह ऐलनाबाद, सुखदेव सिंह, भरपूर सिंह , रिपोर्टर प्रदीप सिंह धुंधा आदि बहुत सारे मैंबर शामिल थे