logo

रविंद्र सिंह भाटी को Z+ सिक्युरिटी के लिए राजपूत समाज ने सोजत एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा

शिव विधायक एवम बाड़मेर ,जैसलमेर और बालोतरा के श्रीमान रविंद्र सिंह भाटी को Z+ सिक्युरिटी के लिए राजपूत समाज द्वारा बार बार प्रशासन को कहने पर भी सूद नहीं ले रहे है । और समाज के सभी लोगो समय रहते हुए अगर Z+सिक्युरिटी नहीं दी गई तो राजपूत समाज और सर्व समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । और सोशल मीडिया पर भी लाइव आकर गाली गलौच कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है । प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया है की मांगे नहीं माने तो राजपूत समाज द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा । सोजत में लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी हुकम सिंह राणावत , जितेंद्र सिंह बुटेलाव , गोरधन सिंह सरदारपुरा , दुर्गादास सिंह जी बागावास , रविंद्र सिंह वकील साब , भवानी सिंह वकील साब और समस्त राजपूत समाज के बन्ना और भाभा उपस्थित थे ।

169
30152 views