पिलखुना गांव में पानी निकासी के विवाद में मारपीट, चार घायल
ऊंज (भदोही)। थाना क्षेत्र के पिलखुना गांव में हैंडपंप के पानी निकासी के विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। मारपीट से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मची रही है। गांव निवासी शिवशंकर व मुन्नालाल के परिवारों के बीच सुबह हैंडपंप के पानी को बहाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्षों की ओर से जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से हरिशंकर बिद, हीरावती देवी, मुन्नालाल एवं रीता देवी घायल हो गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। एक पक्ष के हरिशंकर, हीरावती देवी व मुन्नालाल तो दूसरे पक्ष के शिवशंकर, अजय कुमार, दीपक कुमार व राजकुमारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।