logo

टीम DSS मध्यप्रदेश का पौधारोपण अभियान के 101 रविवार सफलतम संपन्न

शहपुरा:- मध्यप्रदेश का हरियाली से भरा जिला डिण्डोरी जहाँ की अधिकांश आबादी आदिवासी बाहुल्य है इसके साथ-साथ यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य बखूबी देखने को मिलती है, जिस किसी ने यह जिला से गुजरा है वह आनंद से भरपूर हो जाता है ।

बस इसकी सौंदर्यता बनाए रखने के लिए टीम डीएसएस मध्यप्रदेश पौधारोपण महाअभियान चलाकर पौधारोपण व संरक्षण करने के लिए लगातार कार्य कर रही है ।

इस अभियान में जिला डिण्डोरी के विभिन्न संगठन, विशिष्ट लोगों का सहयोग लगातार मिलता रहता है ।
समिति डीएसएस विगत दो वर्षों से हर रविवार पौधारोपण का कार्य कर रही है ।

आज पौधारोपण महाअभियान के 101 वें रविवार में करौंदी के नजदीक माँ शारदा गौ शाला के नजदीक अमरूद का फलदार पौधे का रोपण किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू,भारतीय जनता पार्टी जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डाँ स्वेता जैन, डाँ अमित जैन, समाजसेवी टेकचंद साहू, सौरभ साहू, शंकर बरमैया,डीएसएस सचिव एडवोकेट निर्मल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है ।

दिनाँक:-28/04/2024

58
1110 views