logo

इंजीनियर ने माता पिता के स्मृति मे बना डाला पंचमुखी हनुमान की भब्य मंदिर। लोग कर रहे सराहना।

इंजीनियर ने माता पिता के स्मृति मे बना डाला पंचमुखी हनुमान की भब्य मंदिर। लोग कर रहे सराहना।

देवरिया, उत्तर प्रदेश। देवरिया के भाटपार रानी नगर मे एक कलई कृत सामने आई है के नगर मे विचार और सीख की मिसाल कायम हो गई है। तहसील भाटपार रानी मे विगत वर्षो से रह रहे बनारसी लाल बरनवाल अब हमारे बिच नही है, इनकी पत्नी ने मरते मरते अपने बच्चो को ये कहा था के हमारे मृत्यु के बाद अपने पूर्व निवास मे एक समाजिक मंदिर हनुमान मंदिर का निर्माण कराने का वचन मांगा था।

इंजीनियर अशोक कुमार बरनवाल उम्र 57 वर्ष बीते दिनों अपने पूर्व निवास मे अपने माता पिता के स्मृति मे भगवान श्री पंचमुखी हनुमान की मंदिर मे भगवान की प्रतिमा स्थापित 27 अप्रैल 2024 को करा दिए। मूर्ति स्थापित के उपरांत नगर के हज़ारो लोग सहित स्थानीय लोग भी सह भोज मे नजर आए। इंज़ी0 बरनवाल ने कहा के वो अपने माँ के इस वचन को पूर्ण कर मंत्रिप्त हो गया है।

123
6871 views