*पंडित हर्शु प्रसाद शास्त्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
आज श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा, घनश्यामपुर, बदलापुर जौनपुर मे पंडित हर्शु प्रसाद शास्त्री जी के निधन की जैसे ही सूचना मिली वैसे विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने सभी बच्चों को मौन धारण करवाकर के आकास्मिक अवकाश कर दिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरु देव जी जब मेरे पास कुछ नहीं था तब विद्यालय के लिए कठिन परिश्रम किया करते थे l आज विद्यालय को नई नित उचाइयो तक पहुँचाने का कार्य गुरु देव के द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव,विष्णुकांत तिवारी, जितेंद्र तिवारी,सुधांशु यादव, अमर सिंह,रीना यादव, ज्योति सिंह, मोनिका वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहें l