logo

ट्रैफिक रूल तोड़ने पर देना होगा भारी जुर्माना, जारी हुई लिस्ट

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश)। अब यातायात नियमों का पालन न करना लोगों पर भारी पड़ेगा। प्रशासन ने जुर्माने की सूची जारी कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5,000, यदि वाहन नाबालिगों को दिया जाता है तो रुपये 5 हज़ार, यदि वाहन योग्यता के बिना चलाया जाता है तो 10 हज़ार रुपये,यदि एक असुरक्षित वाहन रुपये के लिए बेचा जाता है तो 1,00,000 रुपए का जुर्माना लगेगा। पहली बार सेल फोन पर बात करते समय गाड़ी चलाने पर 1500 रुपए, यदि उपकरण नियमों के विपरीत मिला तो 5 हज़ार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

इसी तरह से बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाने पर 5 हज़ार,
बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10 हज़ार रुपये, बिना पंजीकरण के वाहन चलाने पर 2 हजार और बिना मास्क के 200 रूपए।






144
14663 views